This Blog is MERGED with
THALE BAITHE
Please click here to be there







Followers

Thursday, March 3, 2011

हूर सी मुफ़लिस हसीना को न शौहर मिल सका



ज़ाहिलों से अक़्ल क्या हमको कभी मिल जाएगी
इन अँधेरों से भला क्या रोशनी मिल जाएगी

झूट लालच ही खुसूसन देखिए किरदार में
ये कमी मिल जाएगी तो हर कमी मिल जाएगी

दोस्तों का ढूँढना क्या दोस्त बन जाया करो
कम से कम उस शख्स को तो दोस्ती मिल जाएगी

येह तो मुमकिन है उनके घर में हो दौलत भरी
लालची के दिल में फिर भी मुफ़लिसी मिल जाएगी

हूर सी मुफ़लिस हसीना को न शौहर मिल सका
उसको लेकिन हर किसी से आशिक़ी मिल जाएगी

दूसरों से माँगने से तो खुशी मिलती नही
दूसरो को दे खुशी तो हर खुशी मिल जाएगी

झूठे लोगो को दिखावे की ज़रूरत है मगर
सच्चे लोगों में हमेशा सादगी मिल जाएगी

हो के अनपढ़ भी तुझे है आगे बढ़ने की ललक
क्या पढ़े लिक्खों पे आसिफ़ बरतरी मिल जाएगी
डा. आसिफ़ हुसैन

खुसूसन = खास तौर पर
बरतरी = आगे निकलना, उन्नति


ठाले-बैठे ब्लॉग पर वापस

2 comments:

  1. दूसरों से माँगने से तो खुशी मिलती नही
    दूसरो को दे खुशी तो हर खुशी मिल जाएगी

    झूठे लोगो को दिखावे की ज़रूरत है मगर
    सच्चे लोगों में हमेशा सादगी मिल जाएगी
    मानवीय संवेदनाओं का सन्देश देते सुन्दर अशआर।

    ReplyDelete
  2. Shekhar ChaturvediMarch 16, 2011 at 3:51 AM

    दोस्तों का ढूँढना क्या दोस्त बन जाया करो
    कम से कम उस शख्स को तो दोस्ती मिल जाएगी
    दूसरों से माँगने से तो खुशी मिलती नही
    दूसरो को दे खुशी तो हर खुशी मिल जाएगी .......................

    वाह! वाह! आसिफ भाई बहुत सुन्दर आशार पेश किये आपने | एक एक शेर अनमोल है | आपको बहुत बधाई !!!!!!

    ReplyDelete